त्योहारों के मौसम में गंगा किनारे उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
बेगूसराय। मलमास खत्म होने के बाद पर्व- त्योहारों का मौसम शुरू होते ही गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। बेगूसराय के झमटिया घाट से लेकर साहेबपुर कमाल तक के दस से अधिक गंगा घाटों पर रोज लोगों की भीड़ जुट रही है।
सबसे भी अधिक भीड़ उमड़ रही है मिथिला और मगध के संगम स्थल पर स्थित सिमरिया गंगा घाट पर हो रही है जहां दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, जयनगर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, नालंदा के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। यहां गंगा स्नान तथा गंगा पूजन के बाद स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना कर गंगा जल लेकर वे लोग अपने घर प्रस्थान करते हैं।
शुक्रवार को भी सिमरिया गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन कर अपने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अनिल निषाद समेत गोताखोरों की पूरी टीम सुबह से ही चौकस थी।