दो ट्रेलर वाहन किये गये जप्त, दोनों वाहनों के चालक, हेल्फर समेत तीन गिरफ्तार….
वाहन स्वामियों तथा ड्रायवरों की थी मिलीभगत, सभी पर होगी कार्यवाही….
ट्रांसपोर्ट कम्पनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा कोयले की अफरा-तफरी पर कार्यवाही करने वाले दो वाहन चालकों एवं एक हेल्फर को पकड़ा गया है, दो वाहनों को जप्त कर पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है । वाहन स्वामियों एवं चालकों पर कोतवाली में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है । जानकारी के अनुसार अनूप रोड केरियर के मैनेजर समीर खान आ. रमजान खान उम्र 45 वर्ष सा. भानूप्रताप कालोनी मधुबन पारा रायगढ़ द्वारा टी.आई. कोतवाली मनीष नागर को बताया गया कि जिंदल पावर प्लांट तमनार के लिये लाई जाने वाली कोयले में वाहन मालिकों एवं वाहन के चालकों द्वारा अच्छी किस्म के कोयले में मिलावट कर जेएसपीएल कंपनी तमनार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । रिपोर्टकर्ता बताया कि जिंदल पावर प्लांट से कोल ट्रांसपोर्टेशन का कार्य अनूप रोड केरियर को मिला है जिसका कोरबा का देखरेख का कार्य इसके द्वारा किया जाता है ।
जिस कार्य के लिए इन्होंने *आलोक अग्रवाल निवासी सक्ती जिला जांजगीर* चांपा के 02 गाडियां एवं *सलीम अंसारी साकिन बलगी कोरबा* के 02 गाडियों को रखे हैं । इन दोनों को कोल ट्रांसपोर्टशन करने का कुछ मात्रा में काम दिया गया था जिनके द्वारा दीपिका खदान (कोरबा) से कोयला लेकर जिंदल पावर प्लांट तमनार में कोयला खाली करना था लेकिन *आलोक अग्रवाल और उसके चालक एवं सलीम अंसारी और उसके चालक* मिलीभगत कर गाडी नंबर (1) सीजी 11 ए एन 7709 (2) सीजी 12 ए यू 6520 (3) सीजी 15 ए सी 4318 (4) सीजी 42 एस 3850 को उनके गंतव्य स्थान नहीं ले जाकर कहीं और ले जा रहे थे । जिंदल के अधिकारी को दिनांक 16.02.2021 के शाम करीब 06-00 बजें गाडियां के जीपीएस रूट से हटकर कहीं और जाने की जानकारी मिली ।
गाडी के लोकेशन के आधार पर जब जिंदल के अधिकारी व कर्मचारी ग्राम लाखा पहुंचे जहां रोड के कुछ दूर झाडियां और मैदान पर गाडी कं. सीजी 15 ए सी 4318 और सीजी 12 एस 3850 खडा था । गाडी के ड्रायवर इन्हें देखकर भाग गए । गाडी में चढकर देखे तो कोयला के अलावा गाडी में एच आर (रिजेक्ट कोयला) भरा हुआ था और वहीं पास पर कुछ एचआर और कोयला भी पडा हुआ था । जिंदल जाने के लिये निकली दो अन्य गाडी कं. (3) सीजी 11 ए एन 7709 (4) सीजी 12 ए यू 6520 गाडी का जीपीएस लोकेशन के आधार पर एक गाडी पूंजीपथरा और एक गाडी तमनार में खडा होने का जानकारी मिला, तब कोतवाली पुलिस को सूचना दिये ।
कोतवाली पुलिस एवं जिंदल कर्मचारियों द्वारा गाडी को चेक किया गया इनमें भी 11 ग्रेड कोयला के बदले रिजेक्ट कोयला गाडी में भरा था । आसपास ड्रायवरों को खोजबिन करने पर नहीं मिले । वाहन को जब्ती कर पुलिस लाइन परिसर उर्दना में रखा गया है। घटना की रिपोर्ट पर वाहन स्वामी *आलोक अग्रवाल निवासी सक्ती जिला जांजगीर, सलीम अंसारी साकिन बलगी कोरबा तथा वाहन चालकों* पर धारा 407,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
विवेचना दौरान वाहन क्रमांक (1) सीजी 11 ए एन 7709 (2) सीजी 12 ए यू 6520 के चालक 1. उज्जवल सिंह पिता मुरली सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चंपारण सोहरा थाना चंपारण जिला हजारीबाग झारखंड 2- विजय यादव पिता संजय यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सिलदाग थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड एवं हेल्फर 3- जितेंद्र यादव पिता बली यादव उम्र 30 वर्ष निवासी खजरी नौडीहा थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया, दो अन्य वाहन के चालकों की पतासाजी की जा रही है । वाहन स्वामियों की गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की जा रही है ।