
खरसिया। आज सुबह सुबह मोनेट गेट के सामने ट्रेलर ने प्लांट के ठेका मजदूर को कुचल दिया। जिससे उसको गम्भीर अवस्था मे रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल भूपदेवपुर पुलिस ने घटकारित वाहन को पकड़ लिया तथा ड्राइवर पता तलाश किया जा रहा है ग्रामीण कम्पनी के गेट पर मुवाजे की बात पर हो हंगामा….




