
स्वास्थ्यकर्मियों के टीके का दूसरा चरण भी शुरू
16 फरवरी तक में जिले में 22,458 लोगों को दिया गया कोविड वैक्सीन का पहला डोज
रायगढ़ । जिले में कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड का दूसरा डोज लगना शुरू हो गया है। दूसरा डोज पहले डोज के 28 दिन बाद लगना है, कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हुआ था अत: अब दूसरे डोज के लिए भी स्वास्थ्य विभाग सेशन आयोजित कर रहा है। 16 और 17 फरवरी को दूसरे चरण के डोज में कुल 420 लोगों ने टीका लगवाया, यह संख्या इसलिए कम है क्योंकि शुरुआती दौर में चार सेंटर्स में 100-100 लोगों को टीके लगाए गए। समय के साथ दूसरे डोज की संख्या में भी इजाफा होगा। इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहले चरण का टीका भी लगाया जा रहा है। 16 फरवरी तक में जिले में 22,458 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है जिसमें 18,040 स्वास्थ्यकर्मी और 4,418 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण में रायगढ़ जिला प्रदेश में अव्वल है। 16 फरवरी तक रजिस्टर्ड 6,472 फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 4,418 यानी 68.3 फीसदी लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज दिया जा चुका है। जिसमें नगर निगम व पंचायत के 896, पुलिस विभाग के 1,715, जनपद व जिला पंचायत के 1,259 और राजस्व विभाग के 548 लोगों ने टीका लगा लिया है। 16 फरवरी तक प्रदेश स्तर पर राजस्व विभाग के 82.10 फीसदी, पुलिस विभाग के 73.00 फीसदी, जिला एवं जनपद पंचायत के 61.20 फीसदी टीके साथ जिले में सबसे ज्यादा टीके लगे हैं।
अभी तक नहीं दिखा कोई विपरीत प्रभाव : सीएमएचओ डॉ. केसरी
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया “कोरोना के टीके का विपरीत प्रभाव अभी तक जिले में देखने को नहीं मिला है। जिन लोगों का नाम टीका लगवाने के लिए आ रहा है वो स्वयं सेंटर्स तक जाकर टीका लगवा रहे हैं। टीके लगाने की मुहिम में जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारियों ने आगे आकर अपने मातहतों का उत्साहवर्धन किया है। अब तो दूसरा डोज भी शुरू हो चुका है। हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र ही करेंगे।
फरवरी माह के अंत तक सभी स्वास्थकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य : डॉ. भानू पटेल
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया “स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कोविडशील्ड का पहला डोज लग चुका है। दूसरा डोज लगना शुरू हो गया है, हमने इस महीने के अंत तक स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनके 28 दिन बीतते जाएंगे उन्हें दूसरा डोज भी मुहैया करा दिया जाएगा। जिले में टीकाकरण की गति सही है। आंकड़ों में कुछ कमी इसलिए है कि पुलिस और निगम के कई कर्मचारियों का अन्यत्र ट्रांसफर हो चुका है। इसी तरह कई महिलाएं गर्भवती हैं और कुछ को रिएक्शन है।“




