छत्तीसगढ़रायगढ़

54 आईसीयू और 332 ऑक्सिजनेटेड बेड की सुविधा तैयार ,कलेक्टर भीम सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक


कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये बेड एवं इलाज की समुचित व्यवस्था के दिये निर्देश


रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने अपने कक्ष में कोविड-19 के मरीजों के उपचार की तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर कलेक्टर सिंह ने सीएमएचओ एवं मेडिकल कालेज प्रभारी से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की तैयारियों, अस्पतालों में बेड की स्थिति, मेडिकल स्टाफ , दवाइयों की उपलब्धता समेत अन्य तमाम सुविधाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केसरी ने बताया कि जिले में 54 आईसीयू तथा 332 ऑक्सिजनेटेड बेड की सुविधा तैयार कर ली गयी है। कोरोना के उपचार के लिए मेडिकल कालेज में  200 बेड, एमसीएच बिल्डिंग में 100, जिंदल फोर्टिंस अस्पताल में 25, जिंदल परसदा अस्पताल में 90, अपेक्स सुपर स्पेसिलिटी में 30, बालाजी मेट्रो में 22, जेएमजे मॉर्निग स्टार (मिशन) हास्पिटल में  10, राजप्रिय अस्पताल में 24, राधाकृष्ण अस्पताल में 18, शिव हास्पिटल में 5 एवं लोकेश अस्पताल में 12 बेड, मंगल भवन सारंगढ़ में 50 बेड की व्यवस्था तैयार कर ली गयी है। इसके अतिरिक्त 80 और ऑक्सिजनेटेड बेड की सुविधा भी अगले दो चार दिनों में तैयार कर ली जाएगी। इसके अलावा केआईटी कॉलेज में 500 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर तथा एमसीएच लैलूंगा में 50 बेड, सीएचसी लोइंग में 30 और सीएचसी चपले में 10 बेड, सिद्धेश्वर नेत्रालय में 20 बेड की सुविधा तैयार की जा रही है।  


कलेक्टर सिंह ने कोविड सैंपलिंग के संबंध में भी चर्चा की। बताया गया कि सैंपल कलेक्शन सेंटर्स में नियमित रूप से सैंपल कलेक्ट किये जा रहे हैं। वर्तमान में रायगढ़ शहर में शासकीय आयुष औषधालय चांदमारी, नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़, सत्तीगुड़ी चौक, शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन रायगढ़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा तथा जिले के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त सिविल अस्पताल एवं रेलवे स्टेशन खरसिया में सैंपलिंग की जा रही है। कोई भी समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 07762-232668, 07762-28000 में कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक 7647921193, 7647921146, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक 7647921172, 7647921147, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 767921175, 7647921157 में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज कॉल करके अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारीए परामर्श ले सकते है।


इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज से डॉ लकड़ा, डॉ.मिंज सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!