रक्षा टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 13 में बच्चों को दी गई गुड टच-बैड टच की जानकारी… महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाव व राहत की जानकारी देकर बताये उनके अधिकार….
रायगढ़ । एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा अब वार्डों, मोहल्लों में जाकर महिलाओं एवं बच्चों को लैंगिक अपराधों, घरेलू हिंसा, गुड टच-बैड टच, सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी जा रही है ।
आज दिनांक 09.02.2021 को रक्षा टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा अपने स्टाफ महिला आरक्षक रेविका कुजूर, आराधना आनंद के साथ वार्ड क्रमांक 13 के गाइड एंड गार्जियन स्कूल के सामने जागरूकता कार्यक्रम किया गया । रक्षा टीम स्टाफ द्वारा पूर्व से वार्ड की प्रमुख महिलाओं को कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी । आज सुबह करीब 11.00 बजे स्कूल परिसर के बाहर एकत्रित महिलाओं एवं बच्चों को प्रभारी रक्षा टीम द्वारा घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी देते हुये महिलाओं को मिलने वाली कानून सहायता की जानकारी दी गई । मंजू मिश्रा बताई की घरेलू हिंसा में महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ता है। घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं को कानूनी सहायता, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, आश्रय गृह, महिलाओं के लिए पैसा अर्जित करने की परियोजनाएं , परामर्श सेवाएं आदि की व्यवस्था है यद्यपि इनकी आवश्यकता हो तो यह सेवाएं प्राप्त कर सकती हैं।
बच्चों को गुड टच-बैड टच एवं सेल्फ डिफेंस के संबंध में रक्षा टीम स्टाफ द्वारा डेमो कर ऐसी अवांछित घटनाओं से बचाव के बारे में बताया गया । बच्चों को इस प्रकार की किसी भी घटनाओं के होने पर अपने पालकों को अवश्य बताने के लिये रक्षा टीम द्वारा बताया गया । अभिभावकों को बताया गया कि लोक लाज के भय से इस प्रकार की घटनाओं को कई बार दबा दिया जाता है, शिकायत थानों में नहीं की जाती है जिससे बदमाशों को बल मिलता है । ऐसी घटनाओं की जानकारी थानों में देंवे किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो महिला रक्षा टीम को बतावें । प्रभारी मंजू मिश्रा द्वारा अंजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया एवं ऑन लाइन चैटिंग पर सतर्क रहने की सलाह दी गई । इस दौरान महिलाओं को हेल्प लाइन नम्बर 1098, 1091, 112 एवम 100 की जानकारी दी गई ।