जिले के खिलाड़ी विकास खण्डवार 9 फरवरी तक करा सकते है पंजीयन
रायगढ़ । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर में भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनांर्तगत खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण दिया जायेगा। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
रायपुर एवं बिलासपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक- बालिकाएं जो हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी में रूचि रखते हैं तथा बिलासपुर या रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल माह फरवरी के दूसरे-तीसरे सप्ताह में आयोजित किये जायेंगे। जिसकी तिथि पृथक से अवगत करायी जायेगी। जो रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर जिला-रायगढ़ में प्रात: 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक दो दिवसीय किया जावेगा।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जावेगा जिसमें जिले से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की अधिकतम संख्या हॉकी में 10 बालक 10 बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक 12 बालिका एवं तीरंदाजी में 06 बालक, 06 बालिका है। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने जाने का व्यय खेल विभाग वहन किया जायेगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।
जिले के ऐसे खिलाड़ी बालक-बालिकाएं जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर या रायपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता, मोबाईल नं, खेल का नाम अपने अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी विकासखण्ड पुसौर में जीवन नायक मो.नं. 9399969113, बरमकेला में प्रमोद यादव मो.नं.9131181106, घरघोड़ा में अरूण पटेल मो.नं. 6261667646, लैलुंगा में देवेन्द्र मालाकार मो.नं. 8103047353, धरमजयगढ़ में बी.के. पाण्डेय मो.नं. 7828181703, खरसिया में रामगोपाल पटेल मो.नं. 9329426385, तमनार में राजेश पटनायक मो.नं. 6264012613, सारंगढ़ में कौशल ठेठवार मो.नं. 9977115799 एवं रायगढ़ विकासखण्ड में देवेन्द्र मिश्रा मो.नं. 9425250454, एवं कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम, जिला-रायगढ़ में 9 फरवरी 2021 तक प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नं. 9993644778 से संपर्क किया जा सकता है।