लायंस क्लब खरसिया सिटी ने अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का स्वागत

लायंस क्लब खरसिया सिटी द्वारा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा का स्वागत किया गया भारी बारिश के बावजूद अग्र बन्धुओ ने भारी संख्या में हिस्सा लिया
रामनारायण सोनी सन्टी @खरसिया-दिनाँक 29 /9/2019 को खरसिया नगर के अग्रवाल समाज के सबसे बड़े सामाजिक पर्व अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर में महाराज अग्रसेन जी की भरे बारिश में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों अग्र बंधुओं ने नाच गान के साथ पूरे नगर में महाराज अग्रसेन जी के शांति संदेश का प्रचार किएभरी बारिश में सभी अग्र बंधुओं का उत्साह देखने लायक था llइस शुभ अवसर पर लायंस क्लब खरसिया सिटी भी पुनीत कार्य का भागी बनालायंस क्लब के सदस्यों ने भरी बारिश में शोभा यात्रा मे शामिल हुए सभी अग्र बंधुओं को जलपान, पेय पदार्थ और विभिन्न प्रकार के पौष्टिक तत्वों का वितरण किया, जिसमें समाजसेवी लायन अनिल अग्रवाल एवं उनके परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहालायंस क्लब द्वारा किए सेवा कार्य से नगर के सभी अग्र बंधु बहुत खुश हुए और लायंस क्लब को इस सेवा कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद प्रदान किए Iसाथ ही क्लब अध्यक्ष लायन डॉ हितेश गवेल ने इस सेवा कार्य मे शामिल सभी लायन सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट की लायन पिन लगाकर सम्मानित किये,,तथा इस सेवा कार्य मे विशेष सहयोग के लिए बालाजी ट्रेडर्स के ओमप्रकाश जी गोयल को क्लब के बैच पहनाकर धन्यबाद दिए।
इस पुनीत कार्य में प्रमुख रुप से उपस्थिति लायंस क्लब खरसिया सिटी के अध्यक्ष ला. डॉ हितेश गवेल, सचिव ला. सुन्दरमल चंदवानी, कोषाध्यक्ष ला. रमेश कबूलपूरियां, ला.रामनारायण सोनी,ला. सुनील बंसल,ला. शिव अग्रवाल,ला. ऋषि अग्रवाल,ला. आयुष गोयल,ला. दुर्गेश ठक्कर एव अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे




