![](https://thedehati.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0015-1.jpg)
खरसिया में कांग्रेस की नामांकन रैली, उमेश पटेल के नेतृत्व में गूंजे समर्थन के नारे
खरसिया: नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन कांग्रेस ने खरसिया में विशाल रैली निकाली, खरसिया विधायक उमेश पटेल ने अगवानी किया। रैली की शुरुआत गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का जोश देखते ही बना।
शहीद नन्द कुमार पटेल स्मारक स्थल पर उमड़ा जनसैलाब
![](https://thedehati.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-29-15-26-54-82_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-300x253.jpg)
गांधी चौक से निकली यह रैली जब शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पहुंची, तो वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। विधायक उमेश पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “विपक्ष में रहते हुए भी हमने जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है। अब आपके सभी नगर के मतदाताओं के आशीर्वाद से नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार बनाकर विकास को नई गति देंगे।
![](https://thedehati.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-12.35.49-PM-300x135.jpeg)
जिस तरह पिताजी शहीद नंदकुमार पटेल को आप सबों का स्नेह आर्शीवाद के साथ अपार जनसमर्थन मिला था, उसी तरह मुझ पर भी आपका स्नेह दुलार आशीर्वाद से ।
अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने रखा अपना विजन
![](https://thedehati.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0029-2-1024x576.jpg)
इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश अग्रवाल और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपने विजन को जनता के सामने रखा और खरसिया के विकास के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस नगर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देगी।
नारेबाजी के बीच प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन…
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” और “उमेश नंदकुमार पटेल जिंदाबाद” के नारे लगाए, जिससे पूरा नगर कांग्रेसमय हो गया। तत्पश्चात, उमेश पटेल के नेतृत्व में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश अग्रवाल और सभी 18 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।