हत्या की आशंका की जांच पड़ताल में जुटा भुपदेवपुर पुलिस…
खरसिया।भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के मुरा जैमुड़ा के 25 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार बुधवार दरमियानी रात को मौत हो गई। प्रथम दृष्टिया देखने से युवक की हत्या की आशंका जताई है।
बताया जाता है कि युवक मंगलवार की ढ़लती शाम को विजय पटेल मुरा के निर्माणाधीन भवन से अन्य दिनों की भांति शराब पीने के लिए बस्ती की ओर जाने की बात साथीयों बता कर निकला और रात नहीं लौटने पर मृतक युवक को मोबाइल पर सम्पर्क करने पर सम्पर्क नहीं हुआ और नहीं लौटने कि जानकारी सुबह ठेकेदार दिनेश दास को मृतक युवक के साथ में काम करने वाले अबोध पंकज,प्रकाश ने मोबाइल पर दिया।
ठेकेदार दिनेश दास मृतक युवक के तीनों साथीयों को आस-पास पता लगाने बोल रायगढ़ से मुरा के लिए निकला था इसी बीच जानकारी मिला कि संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गया है।
भुपदेवपुर पुलिस को यह सूचना जब बुधवार कि सुबह में मिली तो थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में दल बल के साथ भुपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक पारभत कुमार पिता जागो दास 25 वर्षीय हाल मुकाम दुर्गा चौक जुट मील मुल निवासी बड़ी उत्तरी गांव बेगुसराय बिहार के साथीयों से इस घटना से संबंधित जानकारी ली।
ठेकेदार दिनेश दास ने बताया कि मृतक युवक अक्सर शराब का सेवन करता था। कल भी वह बस्ती के ओर शराब पीने निकला था और आज उसकी मौत हो जाने कि जानकारी साथ में काम करने वाले युवकों से मिला।
ठेकेदार दिनेश दास ने आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या की गई है।
भुपदेवपुर से धनागर को जाने वाली सड़क में खुन के निशान दिख रहा है। बंधु राम पटेल जैमुड़ा के घर के दरवाजे के पास जिस वक्त पुलिस शव को अपने कब्जे में ले रही थी उस समय युवक के शव में चोट के निशान दिख रहा था।
इस बाबत थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया इस मामले में सभी दृष्टिकोण को बारीक से पड़ताल की जा रही है।रायगढ़ जिला के स्निफर डॉग रूबी हेडलर सिदार सिंह सिदार का सहायता लिए जा रहे हैं ,संदिग्धों से पुछ-ताछ कर संदेहास्पद मौत के मामले की जांच चल रहा है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खरसिया सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है।