झा परिवार से मिलने मदनपुर पहुंचे मंत्री पटेल

माण्ड नदी में डूबे दिवंगत मासूम बच्चों को दी श्रद्धांजलि
खरसिया । आड़पथरा स्थित डैम के पास माण्ड नदी में 20 जून को नहाने के दौरान मदनपुर निवासी झा परिवार के दो नाबालिग बच्चों की मौत से पूरे खरसिया क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। झा परिवार के दो चिरागों के अकस्मात काल कवलित होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भारी दुःख के क्षण में मृतक के परिजनों को ग्रामवासी मुलाकात कर ढाढ़स बंधाते हुए हिम्मत-हौसला दे रहे हैं। इस घटना से पूरे खरसिया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
इसी कड़ी में मंत्री उमेश पटेल सोमवार को शोक संतप्त झा परिवार के निवास स्थान मदनपुर पहुंचे और दोनों मासूम बच्चों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मंत्री पटेल ने दिवंगत कृष्णा झा और आयुषी झा के माता-पिता व परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हिम्मत दी और इस दु:ख में उनके साथ खड़े रहकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने सौंपा वित्तीय सहायता राशि का चेक
अनुविभाग खरसिया अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के तहत पानी में डूबने से दोनों मासूमों के असामायिक मृत्यु होने पर मंत्री उमेश पटेल की पहल से, कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम खरसिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गयी थी जिसका चेक आज मंत्री उमेश पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज गवेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणधीर शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय महंती, जमील कुरैशी, रूपेंद्र शर्मा, एसडीएम अभिषेक गुप्ता, एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, युवा कांग्रेसी नेता नवीन गुप्ता, बंटु डनसेना, बीडीसी शिवा सुशीला चौहान, सरपंच रामकली लक्ष्मी, संतोष चौहान, उमेश चौहान, उपसरपंच अम्बिका चौहान, पप्पू डनसेना, हेमन्त धर्मा हर्षल पाण्डे एवं मदनपुर कांग्रेस परिवार ने घर पहुंचकर परिजनों को सौंपा।
गौरतलब है की मदनपुर के झा परिवार के सदस्य 20 जून रविवार को आड़पथरा स्थित डैम के पास माण्ड नदी में नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान दो बच्चे जलमग्न हो गए। जिनमें से एक बच्ची आयुषी झा को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान वो चल बसी वहीं नदी में गुम कृष्णा झा का शव सोमवार को ग्राम भगोराडीह और दर्रामुड़ा गांव के बीच नदी किनारे मिली। लगभग 24 घंटे पानी में रहने के कारण बच्चे की भी मौत हो गई थी। दोनों बच्चों के रेस्क्यू में मंत्री उमेश पटेल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था और पूरा सरकारी अमला रेस्क्यू में लगा दिया लेकिन नियति के सामने किसी की एक न चली और दोनों बच्चे असमय ही काल कलवित हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र के साथ-साथ मंत्री उमेश पटेल भी बेहद दुःखी हुए आज परिजनों से मिलते हुए उनके भी आंखों में आंसू छलक आई।



