खरसिया में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
खरसिया। जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर मौसी के घर तक पहुंचाने लोगों में होड़ सी लगी रही। वहीं कई लोग रथ को छूने एवं धक्का देने के लिए भी आतुर दिखे।
भगवान के श्रीविग्रह को रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान कराकर गाजे-बाजे एवं शंख ध्वनि तथा जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ नगर परिभ्रमण कराया गया । जहां विभिन्न गली मोहल्लो में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा मंगलगीत के मध्य पुष्पवर्षा कर श्रद्धा पूर्वक प्रसाद भोग अर्पित किए गया। मंदिर में वापसी यात्रा के पश्चात भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के विग्रह को रथासीन कराया। रथ पर तीनों बिग्रहों का विशेष पूजन के बीच जय उद्घोष करते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के रथ को खींच कर मौसी के घर पहुंचाया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान की परिक्रमा कर अपने व अपने परिवार के सुखद भविष्य एवं जीवन की कामना की। अब मौसी के घर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु एक सप्ताह तक विश्राम करेंगे।