
खरसिया।एनएच-49 एक बार फिर खून से लाल हो गया। बुधवार सुबह पलगड़ा के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सोडका गांव के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। युवक परीक्षा देने बाराद्वार जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार फ्लाई ऐश लदी गाड़ी ने उन्हें कुचल डाला।
मुख्य बिंदु :
- सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर घायल
- मृतक सोडका गांव के चौहान परिवार का इकलौता पुत्र था
- एनएच-49 पर बेलगाम फ्लाई ऐश वाहन बना काल
- ग्रामीणों में उबाल, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
- खरसिया पुलिस जांच पड़ताल शुरू की…

हादसे के बाद घटनास्थल पर मातम और आक्रोश दोनों देखने को मिला। मृतक की पहचान सोडका निवासी नेहरू चौहान परिवार के इकलौते पुत्र तेज प्रताप चौहान के रूप में हुई है, जिसने भविष्य के सपनों के साथ घर से निकला था,पर वापस लौटा तो सिर्फ़ खबर बनकर।
घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल युवक मोन्टी चौहान को सिविल हॉस्पिटल खरसिया में उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की लापरवाह गति और एनएच-49 पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन हादसों के बाद ही चिर निद्रा में है और कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
https://thedehati.com/?p=154051
क्या यूं ही रौंदते रहेगा फ्लाई ऐश गाड़ीयां?
क्या एनएच-49 मौत का हाइवे बन चुका है?
कब थमेगी फ्लाई ऐश गाड़ियों की बेलगाम रफ्तार?

सरकार और प्रशासन के लिए यह एक और चेतावनी है। सवाल यह है कि क्या अब भी समय रहते कार्यवाही होगी या फिर अगली खबर किसी और परिवार के उजड़ने की होगी?




