रायपुर । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। गुजरात में स्थानीय चुनाव में पार्टी ने ताम्रध्वज साहू को सीनियर आब्जर्बर बनाया है। वो चुनाव प्रचार और समन्यवय की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी साल गुजरात में स्थानीय चुनाव होने हैं। कांग्रेस इस चुनाव में अपना दमखम दिखाकर ना सिर्फ जमीनी स्तर पर अपनी दावेदारी मजबूत करने की तैयारी में हैं, साथ ही पीएम मोदी के गढ़ में सेंध लगाकर बड़ा संदेश देने की कोशिश में है।
इस जिम्मेदारी के बाद ताम्रध्वज साहू ने पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे आभारपूर्वक स्वीकार करता हूं। गुजरात के कांग्रेस साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।