Corona Vaccine की पहली खेप मालदीव और भूटान पहुंची, दोनों देशों ने कुछ ऐसे कहा थैंक्यू
भारत की तरफ से मालदीव और भूटान के लिए कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी गई है, जिसके बाद दोनों देशों ने इस पर खुशी जाहिर की है. मालदीप के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि भारत की तरफ से भेजी गई 1,00,000 कोरोना वैक्सीन पहुंची हैं. मालदीव उन देशों की लिस्ट में शामिल है जिनकों भारत की तरफ से सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है.
भारत हमेशा से संकट के समय हमारी साथ स्थिरता और मजबूती से खड़ा है. मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहाली सोलीह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, भारत की सरकार और लोगों को इस तोहफे के लिए हमारा हार्दिक धन्यवाद. वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय कोरोना वैक्सीन मालदीव पहुंची है, यह दोनों देशों की खास दोस्ती को दिखाती है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी कहा कि कोरोना वैक्सीन की एक खेप भूटान पहुंची है. पड़ोसी सबसे पहले ये इस बात का उदाहरण है. भूटान ने कहा है कि भारत की तरफ से AN-32 विमान से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पारो खाटी पहुंची है. स्वास्थ्य मंऊी देचेन वांगमो ने भारतीय राजदूत रुचिरा कम्बोज से ये वैक्सीन प्राप्त की. इस वक्त पीएम टीशेयरिंग भी मौजूद थे.