देश /विदेश

जम्मू-कश्मीरः बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, सैंपलिंग शुरू कर पक्षियों पर रखी जा रही नजर

कोरोना महामारी से देश अभी जूझ ही रहा था इसी बीच भारत में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. देश के कई राज्यों में हजारों पक्षी मारे गए हैं, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. वहीं जम्मू के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में स्थित घराना वेटलैंड में भी प्रवासी पक्षियों की मास सैंपलिंग शुरू हो गई है. यह सैंपल पशुपालन विभाग और वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की ओर से शुरू किए गए हैं.

पक्षियों की सैंपलिंग जालंधर भेजी जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो पाए क्या गिराना वेटलैंड में जो प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण तो नहीं है. 150 से ज्यादा प्रजातियों के प्रवासी पक्षी घराना वेटलैंड पहुंच रहे हैं. खास बात यह हिमाचल के कांगड़ा में मरे प्रवासी पक्षी बार हैडेड गीज सबसे ज्यादा जम्मू के घर आना वेटलैंड में देखे जाते हैं. ऐसे में एनिमल हसबेंडरी और वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है और साथ में पंक्षियों पर पूरी नजर रखी जा रही है.

प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे हैं. प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ स्थानीय पक्षियों की भी सैंपलिंग हो रही है. पक्षियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है ,ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके क्या जम्मू कश्मीर में किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण तो नहीं है और अगर है तो उसे वक्त रहते डैमेज कंट्रोल किया जा सके.

बर्ड फ्लू क्या है

बर्ड फ्लू एक वायरस है और इसे एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस कहा जाता है. बर्ड फ्लू पक्षियों के साथ-साथ इंसानों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में इंफेक्ट होने से फैलता है. आमतौर पर यह एक पक्षी से दूसरे पक्षी को होता है. बताया गया है कि इस वायरस से मुर्गी, टर्की, गीस और बत्तख की प्रजाति जैसे पक्षी अधिक प्रभावित होते हैं. बर्ड फ्लू इतना घातक है कि इससे इंसान और पक्षियों की मौत भी हो जाती है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!