कलेक्टर सिंह ने वेक्सीन स्टोरेज व ट्रांसपोर्टेशन की तैयारियों का लिया जायजा
जिले में कोविड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची, टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से
कलेक्टर सिंह ने वेक्सीन स्टोरेज व ट्रांसपोर्टेशन की तैयारियों का लिया जायजा
जिले में कोरोना टीके की पहली खेप आ चुकी है। जिसमें 10 हजार 180 टीके जिले को मिले है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिला अस्पताल रायगढ़ पहुंचकर वेक्सीन के स्टोरेज का निरीक्षण किया व टीकाकरण के लिये की गई तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि 16 जनवरी 2021 से प्रथम चरण के वेक्सीनेशन की शुरूआत हो रही है। जिसके लिये 4 वेक्शीनेशन साइट जिनमें मेडिकल कॉलेज रायगढ़, सिविल अस्पताल खरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग एवं मातृ एवं शिशु अस्पताल लैलूंगा तैयार किये गये है। जहां पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जावेगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी की ली है। वैक्सीन के भंडारण से लेकर परिवहन के लिए कोल्ड चैन की व्यवस्था जिला स्तर से लेकर वैक्सीनेशन साईट तक ट्रायल भी कर लिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले हेल्थ वर्करों को टीकाकृत की जाएगी। जिले में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले निजी अस्पताल/संस्था के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, मितानिनों को भी टीकाकृत किया जाना है। जिसके लिये उनका ऑनलाईन पंजीयन किया गया है।