छत्तीसगढ़रायगढ़

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के ऑनलाईन परीक्षा हेतु दिशा-निर्देश जारी

रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य ने अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये आयोजित होने वाली ऑनलाईन परीक्षा हेतु दिशा-निर्देश जारी किये है। जिसके तहत छात्र ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने के बाद मोबाइल में प्राप्त हो रहे रजिस्टे्रशन नंबर एवं पासवर्ड को सुरक्षित रखें।

इसी रजिस्टे्रशन नंबर एवं पासवर्ड से प्रश्नपत्र डाउनलोड एवं उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ फाईल अपलोड की जा सकेगी। छात्रों एवं परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र को पब्लिक डोमेन वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा जिसे छात्र/परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व अपने रजिस्टे्रशन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग कर ऑनलाईन परीक्षा बटन में क्लीक कर लॉग-इन कर डाउनलोड कर सकते है।

परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के रूप में ए-4 पेज का प्रयोग करें जिसके प्रथम पेज निर्धारित प्रारूप में आवश्यक जानकारी लिखें जिसे अपने उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ के रूप में स्टेपल करना होगा। (ऑनलाईन उत्तर पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ का प्रारूप वेबसाईट में भी उपलब्ध रहेगा)।

स्नातक स्तर पर उत्तर देने के लिए मुख्य पृष्ठ को छोड़कर अधिकतम 20 पेज का प्रयोग किया जा सकता है। स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तर लिखने के लिये मुख्य पृष्ठ को छोड़कर अधिकतम 40 पेज का उपयोग कर सकते है। उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिये नीले डॉट पेन का प्रयोग करें। स्नातक स्तर पर प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिये उत्तर क्रमांक को स्पष्ट रूप से लिखें उदाहरण के लिये जैसे कि (1)खण्ड ‘अÓ के प्रश्न क्रमांक 3 का उत्तर, (2) खण्ड ‘अ ‘ के प्रश्न क्र.15 का उत्तर, प्रत्येक खण्ड के उत्तर को उत्तर पुस्तिका में एक स्थान पर ही लिखना आवश्यक है।

निर्धारित समय के बाद परीक्षार्थी परीक्षा के लिये प्रत्येक पृष्ठ पर सबसे नीचे बायी ओर रोल नंबर तथा दॉयी ओर हस्ताक्षर करेंगे एवं अंतिम पृष्ठ में निम्नानुसार घोषणा करें।

”मैं घोषणा करता/करती हूं कि इस उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर मेरे द्वारा ही लिखे गये है, अन्यथा की स्थिति में मेरे विरूद्ध महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, शासन, यूजीसी के नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकेगी, जो मुझे स्वीकार होगा। ” घोषणा के नीचे छात्र को हस्ताक्षर करना होगा।

महाविद्यालय में शांत माहौल में वीक्षकों की निगरानी में परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, अत: परीक्षार्थियों के माता-पिता, पालकों से आग्रह एवं अपील है कि वे परीक्षार्थी को घर में ऐसा वातावरण उपलब्ध कराने में महाविद्यालय का सहयोग प्रदान करें। परीक्षार्थी घोषणा लिखकर हस्ताक्षर करने के बाद अपने उत्तर पुस्तिका के सभी पृष्ठों में सबसे ऊपर पेज नं. अंकित करें। प्रत्येक विषय/पेपर की समाप्ति के पश्चात अपने लिखित उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ सहित सभी पृष्ठों को एक पीडीएफ फाईल में मर्ज कर लेवें।

पीडीएफ फाइल अपलोड करने से पहले कम्प्रेस अवश्य कर लें, जिससे आपकी पहचान आसानी से अपलोड हो जाये। कम्प्रेस करने के लिये लिंक http://pdfcompressor.com/ ऑनलाईन परीक्षा पोर्टल में दिया गया है। इसके पश्चात महाविद्यालय के वेबसाईट में ऑनलाईन परीक्षा पोर्टल में अपने रजिस्टे्रशन नंबर एवं पासवर्ड से लॉगइन कर संबंधित विषय/पेपर के समक्ष दिये गये बटन पर क्लिक कर केवल पीडीएफ फाईल अपलोड करें।

उत्तर पुस्तिका का पीडीएफ वेबसाईट में ऑनलाईन परीक्षा पोर्टल में दिये गये निर्धारित स्थान पर परीक्षा समाप्ति के 2 घंटे के भीतर अपलोड की कार्यवाही पूर्ण करना है। केवल अपना या अपने परिचित का मोबाइल नंबर डाले, जिससे कि आपके द्वारा अपलोड किया गया फाइल त्रुटिपूर्ण हो अथवा क्रप्टेड फाईल होने पर आपको सूचित किया जा सके। नेटवर्क/तकनीकी समस्या के कारण यदि कोई परीक्षार्थी अपने उत्तरपुस्तिका को अपलोड नहीं कर पा रहा हो तो परीक्षा के अगले दिन स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से महाविद्यालय को निर्धारित पते पर भेंजे।

परीक्षार्थी अपने उत्तरपुस्तिका को गोपनीय रखे। यदि किसी की उत्तरपुस्तिका का कोई अंश व्हाटसअप इत्यादि के माध्यम से वायरल होने लगे या जान बूझकर एक दूसरे को आदान-प्रदान की जा रही हो जिसका संज्ञान महाविद्यालय को हो जावे या इसकी कोई साक्ष्य के साथ शिकायत प्राप्त हो तो संबंधित परीक्षार्थी को स्पष्टीकरण हेतु महाविद्यालय में बुलाया जा सकता है। शिकायत सही पाये जाने पर महाविद्यालय उसके खिलाफ यूएफएम का प्रकरण दर्ज करते हुये आगामी कार्यवाही कर सकता है।

स्नातक स्तर षष्ठम सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जो एसाईनमेंट जमा नहीं कर पाये है वे पीडीएफ फार्मेट में एसाईनमेंट को विषय शिक्षक को व्हाटसअप के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे तथा मूल प्रति को बिन्दु क्रमांक 19 के अनुसार प्रेषित करें। परीक्षार्थी चारो विषय/ प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न होने के बाद अंतिम तिथि को अपने चारों विषय/प्रश्नपत्रों के लिखित उत्तरपुस्तिकाओं की मूल प्रतियों को एक ही लिफाफे में सील बंद करेंगे।

स्नातक स्तर के षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थी जिन विषयों का एसाइनमेंट जमा नहीं कर पाये है, वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका के साथ एसाइनमेंट की मूल प्रति भी लिफाफे में सील बंद करेंगे। सील बंद लिफाफे को महाविद्यालय को निम्न पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजे तथा रसीद को सुरक्षित रखे।

लिखित उत्तरपुस्तिका की मूल प्रतियां को महाविद्यालय प्रेषित करने के लिए लिफाफे के ऊपर में जानकारी दर्ज करने के लिए प्रारूप में कक्षा/ सेमेस्टर, विषय/ प्रश्न पत्र 1, 2, 3, 4, दिनांक/ दिन, परीक्षार्थी का नाम, अनुक्रमांक एवं मोबाईल दर्ज करना हेागा। तत्पश्चात उसे नियंत्रक, स्वशासी प्रकोष्ठ, किरोड़ीमल शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.)496001 के पते भेजना होगा एवं नीचे प्रेषक में अपना नाम एवं पूरा पता लिखना होगा।

उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन परीक्षार्थी द्वारा भेजे गये ऑनलाईन पीडीएफ से होगा। परीक्षार्थी द्वारा अपलोड की गई पीडीएफ फाईल अपठनीय हो तो, मूल्यांकन के लिए लिखित उत्तरपुस्तिका से मूल्यांकन की जाएगी। उपर्युक्त रीति/नियमानुसार संपादित परीक्षा में पुर्नमूल्यांकन/अभ्याक्षेपित पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं होगा।

किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जा सकता है। (इसके लिए स्थितियां सामान्य होने पर विशेष परीक्षा का आयोजन आवेदन प्राप्त होने पर किया जा सकता है।

असंतुष्ट विद्यार्थियों की उपर्युक्त परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर सामान्य महाविद्यालयीन नियमों के अधीन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए असंतुष्ट विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क सहित परीक्षा आवेदन प्रस्तुत करना होगा।)परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन उत्तरपुस्तिका अपलोड करने पर ही अथवा महाविद्यालय को उत्तरपुस्तिका डाक से मिलने पर उस परीक्षार्थी को परीक्षा में उपस्थित माना जाएगा।

AD

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!