रायगढ़। नए साल का जश्न मनाने की तैयारी को लेकर शहर के होटलों, विभिन्न कालोनियों के साथ-साथ गली मोहल्लों में युवा वर्ग तैयारी कर चुके थे। जहां कल रात बारह बजते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर नए साल का स्वागत किया और 2019 को विदाई दी। शहर में नए साल के स्वागत के लिए देर शाम से जगह जगह कई तरह की तैयारियां की गई थी और रात बारह बजे केक काट कर नया साल मनाया।
2019 को विदाई देने व 2020 के स्वागत के लिए करीब सप्ताह भर से शहर में लोग तैयारियां कर रहे थे। जहां कल शाम होने के बाद जगह जगह डीजे की धून पर नए साल के गाने में लोग थिरकने लगे और रात करीब बारह बजे तक कई मोहल्लों में लोगों के द्वारा नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाया जा रहा था। रात बारह बजते ही लोगों के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को नए साल को लेकर बधाई देने लगे। वहीं सुबह होने के बाद शहर के कई होटलों व पिकनिक स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि शहर के सबसे करीब के पिकनिक स्थल इंदिरा विहार में भी नया साल का स्वागत करते हुए पिकनिक मनाने का दौर भी चल रहा था और यहां काफी भीड़ लोगों की देखी गई। इसके अलावा रामझरना, बिजंकोट इकोपार्क, जुर्डा इकोपार्क सहित अन्य पिकनिक स्थल पर भी लोग नए साल का स्वागत करने के पिकनिक मनाते देखे गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मुस्तैद नजर आए। आज दिन भर लोग खुशी से इस दिन को बीता रहे थे। वहीं नए साल के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना रात के दौरान घटित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से व्यवस्था कर ली गई थी और कल शाम से शहर के हर चौक, चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे।
उपहार देने का चलन
रात बारह बजने के बाद लोगों के द्वारा एक दूसरे को मोबाइल पर व्हाट्सअप के जरिए भी बधाई दे रहे थे और यह बधाई देने का दौर अगले दिन भी चलता रहा। वहीं नए साल में ग्रिटिंग कार्ड व अन्य उपहार भी अपने खास परिचितों को देने का चलन लंबे समय से चले आ रहा है। जहां आज उपहार दुकानों पर भी लोगों को खरीददारी करते देखा गया। बुधवार को एक जनवरी को भी दिनभर शहर में चहल-पहल देखा गया।