कृषि विधेयक बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन … राहुल व प्रियंका गांधी के ऊपर हुए बर्बरता के विरोध में पुतला दहन …

केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक बिल के खिलाफ

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए

ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों के द्वारा राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हाथरस जा रहे राहुल व प्रियंका गांधी के ऊपर हुए बर्बरता के विरोध में मोदी व योगी का किया गया पुतला दहन

प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार आज गांधी जयंती के पावन दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया के व किसान कार्यकर्ताओं के द्वारा कृषि अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेसियों ने रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय विश्राम गृह खरसिया के सामने धरना दिया।

जिसमें कांग्रेसियों ने इस फैसले को किसान विरोधी बताते हुए, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होने कहा कि देश के लिए अन्न भंडार पैदा करने के लिए खून-पसीना बहाने वाले किसानों के साथ धक्केशाही नहीं होने देंगे।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र के किसान विरोधी नीति के खिलाफ केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीनों विधेयक फायदेमंद लाभदायक नहीं है।

मोदी सरकार के द्वारा जो किसानों के लिए जो कृषि विधेयक बिल बिना बहस के सदन में लाया गया, वह पास किया गया है, जो कि किसानों के लिए अहितकारी है सीधे तौर पर बड़े व्यापारी एवं उद्योग पतियों को केंद्र सरकार लाभ पहुंचाने में मदद कर रही है।

तत्पश्चात नारेबाजी करते हुए, स्थानीय विश्राम गृह खरसिया में नायब तहसीलदार सत्यनारायण देवांगन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया के सदस्यों के द्वारा दिया गया …




