

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक का पद निकला था, जिसमे खरसिया विधानसभा के ग्राम नंदेली की बेटी नम्रता सुदर्शन पटेल ने चयनित होकर, ग्राम नंदेली के साथ – साथ क्षेत्र अखिल भारतीय अघरिया समाज का मान बढ़ाया है। उनके परिजनों व गांव वालों में हर्ष का माहौल है।




