
टारपाली में ट्रैक्टर चालक ने सायकल सवार को लिया चपेट में, मौके पर हुई मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
आज 24 सितम्बर को मिली जानकारी अनुसार जिले के ग्राम टारपाली में उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने एक सायकल सवार अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से घटनाकारित ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया, वही दुर्घटना से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा दोषी ट्रैक्टर चालक के ऊपर कार्यवाही व मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर घटना की जानकारी चक्रधनगर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर, ग्रामीणों से वार्तालाप कर, प्रदर्शन खत्म करवाया गया। वही चक्रधनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजकर, अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।




