छत्तीसगढ़रायगढ़

ऑनलाइन ठगी, अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर OTP बताना पड़ा भारी, असिस्टेंट मैनेजर गंवा बैठे 1.85 लाख रूपये….

रायगढ़। दिनांक 09.01.2021 को ग्रीन सिटी बोईरदादर में रहने वाले जगदीश प्रसाद गबेल पिता श्री विष्णु दयाल गबेल उम्र 37 साल (असिस्टेंट मैनेजर जिंदल प्लांट पतरापाली) द्वारा थाना चक्रधरनगर में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया कि इनका पंजाब नैशनल बैंक शाखा रायगढ़ में बचत खाता है । दिनाकं 07.01.2021 के दोपहर 12:10 PM इनके मोबाईल नं. 787978XXXX में मोबाइल नंबर 0983286XXXX से फोन आया । कॉलर बोला कि “मैं पंजाब बैंक से बोल रहा हूं आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है जिसको चालू करने के लिये मोबाईल में OTP आयेगा उसको बताना ”। तब जगदीश प्रसाद गबेल उसको मोबाइल पर आये OTP शेयर किया । जिसके बाद उनके खाते से एक लाख पचासी हजर रूपये इलाहाबाद बैंक के किसी अंजान व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गया था । जगदीश प्रसाद गबेल द्वारा पंजाब नैशनल बैंक रायगढ़ तथा थाना चक्रधरनगर में ठगी की जानकारी दिया गया है । थाना चक्रधरनगर में आवेदन पर से मोबाइल नंबर 0983286XXXX के धारक के विरूद्ध अप.क्र. 19/2021 धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!