रायगढ़। रायगढ़ जिले में मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाते हुए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर समानित होने वाले बरमकेला विकासखंड के ग्राम झनकपुर निवासी नान्हूदाऊ केवट का 28 अप्रैल को निधन हो गया।
विदित हो कि नान्हूदाऊ केवट अपने पैतृक व्यापार मछली पालन में जिला स्तरीय उन्नत कृषक का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद राय स्तर पर भी उन्नत कृषक पुरस्कार से मुयमंत्री के हाथों समानित हो चुके थे। वे रायगढ़ जिला के प्रथम एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के दूसरे निजी चाइनीस हेचरी का निर्माण करने वाले मत्स्य कृषक थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अतिरिक्त नान्हूदाऊ केवट ने उड़ीसा, बंगाल, बिहार इत्यादि रायों में भी अपने मछली व्यापार को विस्तारित किया था। नान्हूदाऊ केवट के पुत्र यशवंत केवट वर्तमान में ग्राम पंचायत झनकपुर के उप सरपंच हैं जो अपने पिता की विरासत को संभाल रहे है। स्व.नान्हूदाऊ केवट एक सामान्य मत्स्य पालक से लेकर प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट मछली पालक के रूप में समानित होने तथा मत्स्य पालन व्यवसाय से उन्नति के कीर्तिमान स्थापित करने वाले सफल व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उनके निधन पर रायगढ़ एवं सरिया के विधायक रहे पूर्व मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधियों तथा प्रतिष्ठित जनों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना भी प्रकट की है ।