गुटखा फैक्ट्री पर छापा: 15 करोड़ रुपये का गुटखा बनाने का सामान जब्त, 4 युवक गिरफ्तार
गुजरात. गोवा गुटखा के मालिक जगदीश जोशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुणे पुलिस ने गुजरात से गोवा गुटखा बनाने का करोड़ों का सामान जब्त किया है. इस कार्रवाई में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. पुणे पुलिस ने गुजरात के सिलवासा इलाके से एक बड़ी गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारकर 15 करोड़ रुपये का गुटखा बनाने का सामान जब्त किया है.
पुणे पुलिस के मुताबिक देश में गुटखा के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी छापेमारी है. अगर जब्त गुटखा बनाने का साजो सामान पुणे लाया जाता तो 15 बड़े कंटेनर की आवश्यकता पड़ती. लिहाजा, जब्त प्रतिबंधित उत्पादन के सामान को गुजरात के एफडीए को सुपुर्द किया गया है ताकि वह उसे नष्ट कर दे. काशी वेंचर्स नाम की कंपनी के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है.
इस ऑपरेशन को लीड करने वाले वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर रजनीश निर्मल ने न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ से बताया कि 17 नवंबर 2020 को पुणे के मांजरी और हड़पसर से 7.50 लाख रुपये का प्रतिबंधित उत्पाद जब्त किया गया था. इस कार्रवाई में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
विकास कदम और मिथुन नवले, पुणे के सेल्स डिपार्टमेंट के हेड सतीश वाघमारे ट्रक चलाने वाले प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
17 नवंबर 2020 से 8 जनवरी 2021 के बीच पुणे पुलिस ने 28 जगहों पर प्रतिबंधित गुटखा गोदामों पर छापेमारी की है. इसी दौरान पुलिस ने हवाला सर्विस से पैसा पहुंचाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुणे पुलिस के मुताबिक सिलवासा से जब्त किया हुआ गोवा गुटखा बनाने के सामान और पाउच पर जगदीश जोशी के फोटो प्रिंट किए गए हैं. अब पुणे पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से तफ्तीश करने में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक गोवा गुटखा उत्पादन करने वाले सभी बड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी. हालांकि गोवा गुटखा उत्पादन से जुड़े किसी भी बड़े व्यक्ति का नाम नहीं है. लेकिन यह नकारा नहीं जा सकता कि गोवा गुटखा से जुड़े हुए सभी लोगों से पूछताछ ना हो.