रायगढ़ । सारंगढ़ विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र कोतरी में धान बेचने आने वाले किसानों को अपनी बारी के इंतजार में समय काटने के लिये अब खाली नहीं बैठना पड़ता क्योंकि वहां उनके मनोरंजन के लिये टीवी की सुविधा मौजूद है। इसके लिये बकायदा एक शेड तैयार कर वहां किसानों के आराम से बैठने के लिये कुर्सियां लगायी गई है। पीने के पानी के लिये आरओ लगा हुआ है और वहां शौचालय की सुविधा भी है। कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर कोतरी के साथ ही तारापुर, तेतला व छपोरा में भी ऐसी सुविधायें किसानों के लिये मौजूद है। इसके साथ ही जिले के अन्य सभी धान उपार्जन केन्द्रों में भी किसानों के लिये तमाम बुनियादी सुविधायें जुटाई गई है। जिससे धान विक्रय के लिये आने वाले किसान सुविधाजनक माहौल में धान बेच सके।
इन सब इंतजामों से किसान भी काफी प्रसन्न है। बात करने पर किसानों ने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। टोकन काटने से लेकर धान की तौलाई-भराई का काम भी आसानी से हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के समिति कर्मचारियों द्वारा पहले कृषकों को धान विक्रय हेतु प्राथमिकता दी जा रही है। वर्तमान से शासन के नीति अनुसार 14 खरीदी दिवस शेष है जिसमें सभी समितियों द्वारा सभी कृषकों से उनकी पात्रता अनुसार धान उपार्जन करने आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। जिले में एक भर्ती प्लास्टिक बोरों को पुन: खरीदी में उपयोग किया जा रहा है साथ ही जिले के समितियों द्वारा किसानों से भी बारदाना प्राप्त कर नियमित रूप से खरीदी कार्य संचालित किया जा रहा है।