कोरबाछत्तीसगढ़

31 जुआरियों…04 लाख 15 हजार 890 सहित 01 स्कॉर्पियो एवं 01 बोलेरो वाहन जप्त…कप्तान पटेल

कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता

• जुआ फड़ पर कोरबा पुलिस ने मारा छापा

• 31 जुआरी गिरफ्तार

• नगदी 4 लाख 15 हजार 890 सहित 01 स्कॉर्पियो एवं 01 बोलेरो वाहन जप्त

Advertisement
Advertisement

• चौकी मोरगा क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

कोरबा पुलिस ने दिनांक 30-09-2021 को बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी मोरगा क्षेत्र में जुआ खेल रहे 31 जुआरियों से 4 लाख 15 हजार 890 रुपए सहित 01 बोलेरो एवं 01 स्कार्पियो वाहन जप्त कर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया है ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ,सट्टा, के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारी लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं । इसी तारतम्य में दिनांक 30-09-2021 को पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को सूचना प्राप्त हुआ कि सूरजपुर- सरगुजा-कोरबा जिले के सीमा पर स्थित ग्राम मोरगा में आरोपी बप्पी जायसवाल के द्वारा बड़े जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उप निरीक्षक कृष्णा साहू को स्टाफ के कार्यवाही करने हेतु भेजा गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम एवं चौकी प्रभारी मोरगा उप निरीक्षक करमू साय पैकरा के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम मोरगा में आरोपी बप्पी जायसवाल के घर के पास छापा मारकर जुआ खेल रहे 31 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ फड़ में दांव पर लगाए नगदी रकम 4 लाख 15 हजार 890 रुपए बरामद कर 01 स्कॉर्पियो एवं 01 बोलेरो वाहन जप्त किया गया है । पकड़े गए जुआरी सूरजपुर,सरगुजा एवं कोरबा जिले के निवासी हैं । आरोपीगण के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोरगा उपनिरीक्षक करमू साय पैकरा,उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्रधान आरक्षक विमलेश भगत, आरक्षक गंगाराम डांडे, आशीष साहू ,वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले ,लव पात्रे ,योगेश राजपूत ,श्याम कुमार सिदार म आर अर्चना तिर्की का विशेष योगदान रहा है ।

जुआरियों के नाम इस प्रकार है :-

1- अर्जुन सिंह पिता स्व जैनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तराजू थाना लखनपुर जिला सरगुजा
2- राधेश्याम गुप्ता पिता कृपा शंकर गुप्ता निवासी लखनपुर जिला सरगुजा
3- राजेश्वर कुमार पिता राम कुमार निवासी उदयपुर जिला सरगुजा
4- सत्येंद्र कुमार पिता गजेंद्र प्रसाद निवासी सलका थाना उदयपुर सरगुजा
5- चूड़ामणि कंवर पिता उदल शंकर ग्राम गुरसियां थाना बांगो
6- कुन्नू सिंह पिता कृष्णा सिंह निवासी गोकुलपुर थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर
7- रतन कुमार पिता बृजलाल निवासी कैलाशपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर
8- नीरज जायसवाल पिता गजानंद जायसवाल निवासी सलका थाना उदयपुर जिला सरगुजा
9- संजय गुप्ता पिता सुता गुप्ता निवासी उमेश्वरपुर चौकी सलका जिला सूरजपुर
10- भोला दास पिता बुधराम दास निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा
11- गोलू पांडे पिता मोहन पांडे निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर
12- सेबी कुमार पिता गोविंद प्रसाद निवासी लखनपुर जिला सरगुजा
13- राजेंद्र दास पिता ढुमुलदास निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा
14 – रविन्द्र कुमार जायसवाल पिता देवदत्त निवासी ग्राम डेडरी सलका जिला सूरजपुर
15- राम कुमार पिता अंजोर साल निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो
16 – मनोज राजवाड़े पिता शीतल प्रसाद निवासी डेडरी सलका जिला सूरजपुर
17- उत्तम सिंह पिता लगन सिंह निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा
18- संकेत रमन पिता बिंदेश्वर सिंह निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो
19- चक्रधर सिंह पिता लक्ष्मण प्रसाद ग्राम मोरगा थाना बांगो
20- विकास सिंह पिता केदार सिंह निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो
21 – घनश्याम पिता चंद्रबली निवासी नवापारा थाना लखनपुर
सरगुजा
22- राम भरोस पिता सुकलाल राम निवासी ग्राम पतरापाली थाना रामानुजनगर सूरजपुर
23- राजू दास पिता बुधराम दास निवासी सलका थाना उदयपुर सरगुजा
24- रामअवतार पिता हीरालाल निवासी ग्राम कोतल थाना प्रेम नगर जिला सूरजपुर
25- मधुसूदन पिता कमलदास निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो
26- सतीश कुमार पिता गणेश राम निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो
27- संतोष जायसवाल पिता पुरुषोत्तम जायसवाल निवासी कोरबी थाना पसान
28- कृपाशंकर पिता नंदलाल साव लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा
29- सुनील उर्फ बप्पी जायसवाल पिता रामकुमार निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो
30 – दिलीप बाड़ी पिता केदार निवासी लखनपुर जिला सरगुजा
31- सूरज कुमार जायसवाल पिता जगदीश प्रसाद निवासी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!