जहरीली शराब का तांडव, 5 की मौत, 15 की हालत नाजुक
बुलंदशहर । यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब का तांडब मचा है। यहां अब तक जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से ज्यादा लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी गयी है।
घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिसमें आज पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी. घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप फरार है.
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पांच लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों की हालत खराब है. हमारी प्राथमिकता इन 15 लोगों की जिंदगी को बचाने की है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है.