ममता बनर्जी ने आम जनता की तरह लाइन में लगकर लिया अपना हेल्थ कार्ड
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में लोकल बूथ पर आम जनता की तरह लाइन में लगकर अपना ‘स्वास्थ्य साथी कार्ड’ हासिल किया। ‘स्वास्थ्य साथी कार्ड’ पश्चिम बंगाल सरकार की कैशलेस हेल्थ स्कीम है, जिसे आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़े मुद्दे के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार की हेल्थ स्कीम ‘आयुष्मान भारत योजना’ को सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में लागू करने से यह कहकर इनकार कर चुकी हैं कि उनके राज्य में राज्य सरकार की दी हुई हेल्थ स्कीम पहले से मौजूद है।
आपको बता दें कि ‘स्वास्थ्य साथी कार्ड’ हेल्थ स्कीम के जरिए पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के लोगों को सभी निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा देती है। सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे राज्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘द्वारे द्वारे सरकार’ के तहत कोलकाता में लोकल बूथ पर पहुंचीं और लाइन में लगकर अपना स्वास्थ्य साथी कार्ड हासिल किया।
इस दौरान ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं अपनी किसी निजी जरूरत के लिए सरकार के फंड का इस्तेमाल नहीं करती। यहां तक कि मैं सैलरी के रूप में एक रुपया तक नहीं लेती। लेकिन, यह कार्ड राज्य के सभी लोगों के लिए है और अगर हर कोई यह कार्ड ले रहा है तो मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस होता है कि मैं भी एक सामान्य इंसान हूं और इस कार्ड को हासिल करने के बाद खुश हूं। इस कार्ड को मैं अपने पास सुरक्षित रखूंगी। मैं प्रदेश के सभी मंत्रियों से भी निवेदन करती हूं कि एकजुटता दिखाते हुए वो भी इस स्वास्थ्य योजना का हिस्सा बनें।