देश /विदेश

बाढ़ का दौरा करने गये विधायक पर जनता ने कर दी चप्पलों की बारिश

हैदराबादः तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ की भयावह परिस्थिति में स्थानीय जनता में राज्य सरकार को लेकर गुस्सा व्यापत है। यहां की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे विधायक और उनके समर्थकों को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगों ने उनपर चप्पलों की बरसात कर दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना बीते गुरुवार की है।

बताया जा रहा है कि इब्राहिमपटनम के विधायक मचीरेड्डी किशन रेड्डी और अन्य टीआरएस कार्यकर्ता जब बाढ़ प्रभावित मेडिपल्ली क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन पर चप्पल फेंकी। इतना ही नहीं लोगों ने विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। बता दें अभी दो दिनों के भीतर हुई भारी बारिश ने तेलगांना और आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचा दी है।

लोगों के घर तक पानी में बह गये हैं। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और इसके चलते अलग-अलग हादसों में 50 लोगों की मौत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश और अचानक आयी बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई।

वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री राव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए तुरंत 1,350 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि देश संकट की इस घड़ी में तेलंगाना के लोगों के साथ एकजुट है।

राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। राष्ट्रपति कोविंद ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी बातचीत की तथा लगातार बारिश से जान-माल के हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बातचीत की तथा हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश के कारण जान-माल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की। संकट की इस घड़ी में देश तेलंगाना के लोगों के साथ एकजुट है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!