कोविड-19 से ठीक हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बिहार चुनाव प्रचार के दौरान हुई थीं संक्रमित
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टेस्ट में उनका रिजल्ट निगेटिव आया है और अब वो इस महामारी से उभर चुकी हैं।
I have tested negative for COVID. Would like to extend my grateful thanks to everyone for their good wishes & prayers.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 12, 2020
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मैं सभी लोगों को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की और दुआएं मांगी। बता दें कि 28 अक्तूबर को स्मृति ईरानी कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं और उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था।
बता दें कि बिहार चुनाव के दौरान स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने गोपालगंज में चुनावी सभा की थी। भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इनमें से एक हैं।