रायगढ़
शौचालय निर्माण का लाखों ₹ डकार गए पझर पंचायत के जिम्मेदार
शौचालय बने नही फिर भी पंचायत बन गया ओडीएफ
पझर पंचायत के रहवासियों में दिखा आक्रोश रानीगुढा के पझर गांव में हितग्राहियों कों शौचालय निर्माण की मिलने वाली राशि में गबन किए जाने का आरोप ग्रामवासी लगा रहे है। हितग्राही शौचालय बना भी नहीं पाए थे और इस गांव कों ओडीएफ घोषित कर दिया गया था। हितग्राही इस मामले की शिकायत कलेक्ट्रेट .सीईओ जिला पंचायत से कर चुके किसी के खिलाफ भी कार्यवाही नहीं हुई और न हुआ भुगतान।ग्राम पंचायत के सचिव एक स्थानीय अखबार का प्रतिनिधित्व करने का रौब अपने दो पहिया में भी प्रेस लिखा बेखौफ़ एक के बाद एक भ्रष्टाचार का गाथा गढते चला जा रहा है,पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के नजदीक के ग्राम पंचायत में यह सब हो रहा तों मुख्यालय से दूर के ग्राम पंचायतों पर क्या होता होगा आप अन्दाज़ लगा लेंइस मामले में ग्रामवासीयों से मिली जानकारी व दस्तावेजों के अनुसार रानीगुढा के ग्राम पझर में 45 से भी अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है। शासन के द्वारा हितग्राहियों कों प्रदाय करने वाली राशि 2017-18 में वितरित कर दी गई है पर एक भी हितग्राही कों आज तलक यह राशि नहीं मिली। कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत एसडीएम राजनैतिक आकाओ के पास शिकायत करने वाले ग्राम पटेल, बैगा, निरंजन पटेल, भोजराम पटेल ,दीनदयाल पटेल ,जयमंगल पटेल ,रामेश्वर पटेल ,खुशीराम ,नौमिश पटेल ,रामभंजन ,लाल पटेल ,नरेंद्र पटेल व अन्य हितग्राहियों ने बताया की इस गांव के सरपंच गोपाल पटेल ,सचिव ,रोजगार सहायक उमराव सिंह सिदार ने अब तक शौचालय निर्माण की राशि नहीं आई है बोलकर टाल-मटोल किया जा रहा है। शासन द्वारा मिलने वाली 12 हजार रुपए अभी तक किसी भी हितग्राही तक नहीं पहुंचे है। हितग्राहियों ने यह भी बताया कि शौचालय न बनाने से राशन कार्ड से नाम कांटने का भय कारीत कर शौचालय निर्माण हितग्राही को कराया गया, ऋण का सूद बढ़ते चला जा रहा हैं सूद न पटा पाने पर साहूकार का डाॅट डपट सूनना पड़ रहा हैं । सामग्री देने की बात पुरी तरह असत्य है और अभी तक किसी कों भी मजदूरी नहीं मिली है।