LIVE देशभर में टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास शुरू, डॉ. हर्षवर्धन की लोगों से अपील- अफवाहों पर ध्यान ना दें
आज से केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। इस अभियान से सुनिश्चित किया जाएगा कि हम देशव्यापी टीकाकरण के लिए कितने तैयार हैं। ऐसा ही पूर्वाभ्यास कुछ दिन पहले चार राज्यों असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में आयोजित किया गया था। उस दौरान सरकार ने अपनी व्यवस्थाओं का दुरुस्त माना था, तब सरकार ने और राज्यों में भी मॉक ड्रिल की बात कही थी। यहां पढ़ें इससे संबंधित सभी अपडेट्स…
दिल्ली के वेंटकेश्वर अस्पताल में भी कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जीटीबी अस्पताल और दरियागंज के एक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल की प्रक्रिया जारी है।
Dry run for COVID19 vaccination administration underway at Venkateshwar Hospital in #Delhi
The mock drill is also underway at GTB Hospital and a healthcare centre in Daryaganj. pic.twitter.com/f4qGTJoCqy
— ANI (@ANI) January 2, 2021