कोरोना वायरस: 10वीं, 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करा रहे कई स्कूल
अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण कई स्कूल ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करा रहे हैं। इसका मकसद छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय पर तैयार करना है। शिक्षा मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि अगले साल बोर्ड परीक्षाएं पेन और पेपर से होंगी। रोहिणी के एमआरजी स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बरारा ने बताया, महामारी के दौरान सीबीएसई ने नीट और जेईई परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की थी।
अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर स्पष्टता नहीं
लिहाजा इससे तय है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी खुद को ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार रखना होगा। फलहाल हम छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए प्रीबोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं। हालांकि छात्रों के लिए यह काफी नहीं है, हम सीबीएसई के दिशानिर्देशों के मुताबिक परीक्षा के लिए ऑफलाइन मोड को अपनाने की संभावना तलाश रहे हैं।
गाजियाबाद के डीपीएस आरएनसी स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय के मुताबिक, भले ही स्कूल प्रीबोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं, लेकिन जनवरी में नियमित परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। महामारी के दौरान हमने बोर्ड कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूरा करा चुके हैं और सीबीएसई दिशानिर्देशों के मुताबिक वर्चुअल परीक्षा आयोजित कर रहे हैं।