धान खरीदी केंद्र दानसरा निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने धान खरीदी केन्द्रों का किया मैराथन दौरा
किसानों ने बारदाने जल्द उपलब्ध कराने मांग की
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल आज सारंगढ़ क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और उन्होंने धान खरीदी का जायजा लेकर समिति प्रबन्धकों को व्यवस्था दुरुस्त करने कहां उल्लेखनीय हो कि धान खरीदी तेजी पर है इस बीच प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रख रही है साथ ही सरकार के मंशानुरूप धान खरीदी कराने
आज जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी टीम के साथ धान खरीदी केंद्र गुडेली, हरदी, भेड़वन,कोतरी,सहसपुर, कटेली, छिंद, परसदा, लेन्ध्रा, रक्शा, कोसीर, मल्दा, जशपुर, बरदुला, उलखर, गाताडीह पहुंचे व मौके पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की और खरीदी की प्रक्रिया से अवगत हुए साथ ही
किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराने को कहा किसानों ने बारदाने की कमी को प्रमुखता से बताई और जल्द बारदाने की व्यवस्था। करने आग्रह किया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से बात कर जल्द बारदाना व्यवस्था कराने किसानों को आश्वस्त किया
दौरा कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अवध पटेल (सभापति)
सहकारिता एवं उद्योग की सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज, कृषि की सभापति जिला पंचायत रायगढ़ तुलसी विजय बसंत,जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चिंतामणि पटेल, ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चंद्रा,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,लालबहादुर चन्द्रा आत्माराम साहू,विजय बसंत,रामगोपाल साहू,राकेश तिवारी ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता,परमानंद डेन्जारे, सतीश श्रीवास, महासचिव युवा कांग्रेस,उपसरपंच तारनिश चन्द्रा,पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा, राजेन्द्र राव,अशोक अदित्य,रमेश खूंटे, श्रवण साहू,कुशल साहू,राजाराम,महावीर शायर,जितेंद्र चन्द्रा ,विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे आदि साथ में शामिल रहे