रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह की पहल ‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान ‘ अब रंग ला रही है। अब वो दिन दूर नही जब हर बच्चा ऑनलाईन से पढ़ाई कर पायेगा और इस कोरोना काल मे भी अपने सपने बुन पायेगा। कलेक्टर सिंह की मुहिम को सफल बनाने में रायगढ़ का हर जन सामान्य आगे आ रहा है ।
इसी तारतम्य मे शहर की ख्याति प्राप्त पर्वतारोही याशी जैन ने आज कलेक्टर सिंह से मिलकर एक मोबाइल का दान किया। पर्वतारोही याशी जैन ने इस मौके पर कहा कि गरीब बच्चों की पढाई के लिये कम से कम एक मोबाइल का दान अवश्य करना चाहिए। जिससे सभी बच्चे अपना भविष्य बेहतर कर सकें। जब भी मैं कोई पर्वत फतह करती हू तो वहाँ पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ का परचम लहराती हूँ । तो आज मुझे मौका मिला है कि कम से कम एक बिटिया की पढ़ाई में मै सहयोगी बन सकू।
कलेक्टर भीम सिंह ने पर्वतारोही याशी जैन को शुभकामनायें दी और उनकी सोच की सराहना की और समाज के हर जन सामान्य से आग्रह किया कि एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान अभियान से जुड़कर कम से कम एक मोबाइल दान अवश्य करें ।