रायगढ़ । जरूरतमंद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कलेक्टर भीम सिंह की सराहनीय पहल ‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान ‘ महाभियान अंतर्गत ऐसे जरूरतमंद बच्चे जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है और बच्चे स्मार्ट मोबाइल की वजह से ऑनलाइन क्लासेस व पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं, उन बच्चों के लिए मोबाइल की व्यवस्था करने की शुरूआत की गई है।
इसी कड़ी में आज कलेक्टर भीम सिंह को एसडीएम रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा एवं लियो क्लब के प्रेसीडेन्ट ऐश अग्रवाल ने एक-एक मोबाईल प्रदान किये। साथ ही सराफा के सचिव राहुल सोनी, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश पटेल ने समस्त सराफा की तरफ से 5 मोबाइल दिये।