श्रीमती निमिषा पाण्डेय बनीं सारंगढ़ ASP,उमेश कश्यप भेजे गए जांजगीर-चांपा,वहीं गरिमा द्विवेदी गरियाबंद…
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के व्यापक तबादले का आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के एडिशनल एसपी के स्थानांतरण किए गए हैं।बिलासपुर के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को जांजगीर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, जिन्हें कुछ दिन पूर्व विशेष शाखा, बस्तर में जोनल पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया था, का संशोधन करते हुए अब उन्हें सारंगढ़ का एडिशनल एसपी बनाया गया है।
श्रीमती मेघा टेम्भुरकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर को सेनानी, उरी वाहिनी, अमलेश्वर, दुर्ग नियुक्त किया गया है। शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, ऑपरेशन एडिशनल एसपी, बलरामपुर को धमतरी का एडिशनल एसपी बनाया गया है। कोरिया की एडिशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर का स्थानांतरण बालोद के लिए किया गया है, जबकि दुर्ग की एडिशनल एसपी सुश्री ऋचा मिश्रा को एडिशनल एसपी (यातायात), दुर्ग भेजा गया है।
इसके अलावा, जांजगीर-चांपा के एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल को बिलासपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।सरकार के इन तबादलों से पुलिस प्रशासन में व्यापक स्तर पर पुनर्गठन हुआ है, जिससे विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की संभावना जताई जा रही है।