
आरोपी से 12 लीटर महुआ शराब जप्त
खरसिया आबकारी वृत के अधिकारी रहते कार्यालय से नदारत पुलिस पर बढ़ा कार्यवाही का भार
खरसिया । आपको ज्ञात होगा कि पिछले दिनों पुरानी बस्ती के महिला टीम ने आकर चौकी प्रभारी को आग्रह किए थे कि क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए थी।
इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एडिशनल एसपी लखन पटले के दिशा निर्देशन खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी खरसिया शनिप रात्रे के मार्गदर्शन में पुरानी बस्ती खरसिया में अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।
जानकारों ने बताया कि अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र में धरपकड़ की कोई कार्यवाही पिछले कुछ समय से नहीं किया जा रहा है वहीं कार्यालय से भी जिम्मेदार अधिकारी गायब रहते हैं जिसका फायदा अवैध शराब बिक्री करने वाले लोग उठा रहे हैं। आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी खरसिया आफिस में नहीं मिलने से पुलिस विभाग पर कार्यवाही का बोझ बढ़ता चला जा रहा है
मिली जानकारी अनुसार आज दिनांक 06.07.2022 को पुरानी बस्ती खरसिया में अवैध महुआ शराब की मुखबिर सुचना पर प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन मौके में जाकर रेड कार्यवाही किये । जहाँ 10 लीटर महुआ शराब, दो लीटर वाली हरे रंग का प्लास्टिक बॉटल मे भरी करीब 02 लीटर महुआ शराब, व शराब बिकी का रकम 200रू मिला। आरोपी को शराब बिकी करने के संबंध में बैधानिक कागजात / लायसेंस पेश करने हेतु नोटिस दिया गया आरोपी ने शराब बिक्री करने संबंध में कोई वैधानिक कागजात नहीं होना नोटिस पर लिखकर दिया ।
आरोपी के कब्जे से दस लीटर वाली सफेद जरकीन मे भरी करीब 10 लीटर महुआ शराब, दो लीटर वाली हरे रंग का प्लास्टिक बॉटल मे भरी करीब 02 लीटर महुआ शराब जमुला 12 लीटर महुआ शराब कीमती 2400रू व शराब बिकी का रकम 200रू जप्त किया गया।

आरोपी तिहारू राम निषाद पिता स्व० छेदीलाल निषाद उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं0 06 पुरानीबस्ती खरसिया का उक्त कृत्य धारा 34(2), 59 क आब0 एक्ट के तहत अपराध पाये जाने से दिनांक 06.07.22 को 19.30 बजे विधिवत् गिरप्तार कर मय जप्ती माल के चौकी लाया। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।




