
रायगढ़।थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के नेतृत्व भूपदेवपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज 16 नवंबर को थाना प्रभारी भूपदेवपुर के नेतृत्व में ग्राम कछार में बड़ी कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कछार निवासी खगेश्वर यादव मांड नदी किनारे अपनी झोपड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब रख कर बिक्री एवं निर्माण कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय नाग टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। रेड़ के दौरान संदेही खगेश्वर यादव मौके पर ही मिला। उसकी झोपड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 15 लीटर व 10 लीटर क्षमता वाले दो प्लास्टिक जरीकेन में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब,कीमत लगभग 5,000 रुपये, बरामद हुई। इसके साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाला एक एल्यूमिनियम बर्तन भी जब्त किया गया।
पूछ-ताछ में आरोपी ने कच्ची शराब तैयार कर बिक्री हेतु रखने की बात स्वीकार की। आरोपीत खगेश्वर यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 34 वर्ष, निवासी चंदन डीपापारा कछार थाना भूपदेवपुर के विरुद्ध अवैध शराब रखने एवं बनाने के अपराध में धारा 34(2) व 59(क) आबकारी एक्ट के तहत देहाती नालसी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय नाग के साथ प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत,जगदीश नायक, आरक्षक बोधराम सिदार,हरिशंकर नायक एवं महिला आरक्षक कलिस्ता कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




