निजी अस्पतालों को गरीबों के इलाज में शासकीय बीमा योजना के लाभ देने के निर्देश
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने कल शाम कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से लक्षणों वाले मरीज अस्पताल पहुंचने में देरी कर रहे है तथा कोरोना जांच हेतु सेंपल देने में लापरवाही कर रहे है यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य समय पर नजदीकी शासकीय अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराते है तो तत्काल इलाज प्रारंभ कर उनकी जान बचाई जा सकती है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी आयी है और मृत्यु दर में भी कमी आयी है लेकिन यह महामारी समाप्त नहीं हुयी है इसके प्रति सतर्कता बेहद आवश्यक है। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कान्टेक्ट टे्सिंग में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि संक्रमित मरीज के मिलने-जुलने वालों की जितनी जल्दी हो सके पहचान कर उसके सेंपल जांच कराये जाये और इसकी जानकारी कंम्प्यूटर रिकार्ड में भी दर्ज की जाये।
कलेक्टर सिह ने निजी अस्पतालों में गरीबों के इलाज हेतु शासन द्वारा दी जा रही बीमा सुविधा का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये और जिन अस्पतालों द्वारा शासन के निर्देशों के अनुसार बीपीएल तथा एपीएल कार्डधारी व्यक्तियों को पात्रतानुसार बीमा सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है उनको पत्र जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि निर्धन और गरीब व्यक्तियों का इलाज मानवीय धर्म है शासन द्वारा गरीबों के इलाज हेतु राशन कार्ड के वर्गीकरण अनुसार बीमा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है अत: इन सुविधाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचना भी चाहिये।
कलेक्टर सिंह ने जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों तथा रिक्त बेड की भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को अच्छा भोजन और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ में सीटी स्केन मशीन लगाये जाने के लिये टेण्डर इत्यादि की शासकीय प्रक्रियात्मक देरी के लिये नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आम नागरिकों को होने वाले कठिनाईयों को समझना चाहिये। सीटी स्केन मशीन तथा राशि स्वीकृत होने के बाद मशीन स्थापित करने में दो माह की देरी बहुत गंभीर विषय है। उन्होंने केजीएच अस्पताल में भी मरीजों की सुविधा के लिये स्वीकृत किये गये कार्यों की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, मेडिकल कालेज के आईसीयू प्रभारी डॉ. लकड़ा, कोविड अस्पतालों के प्रभारी अधिकारी तथा निजी मेट्रो अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, जिंदल अस्पताल और जेएमजी अस्पताल के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।