कप्तान ले रहे थे क्राइम मीटिंग और खरसिया में हो गया क्राइम फिर क्या हुआ…?

कुबेरो के नगरी में बैंक कर्मियों,पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से पकड़ा गया उठाईगिरी.. सीसीटीवी फुटेज से हुई उठाईगिर की पहचान
अपने घर के बाथरूम में छिपाकर रखा था पैसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अमन अग्रवाल पुत्री शाला रोड खरसिया का रहने वाला है
खरसिया चौकी क्षेत्र के छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 50000 रुपये की उठाईगिरी का मामला सामने आया है।

खरसिया पुलिस नव पदस्थ कप्तान अभिषेक मीणा के मार्ग दर्शन में नगर की 64तीसरी आंखो से निगरानी रख रहा है घटनाक्रम को रोकने यदि घटित हो जाए आरोपी के पहचान के अति आवश्यक होता है। वहीं चोरी के कुछ समय बाद ही चोर भी पकड़ा गया और उससे उठाईगिरी की गई 50 हजार रूपए भी बरामद कर लिया गया है।

इस संबंध में खरसिया चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम बताया कि कप्तान साहब मंशा अनुरुप हेल्प डेस्क का नम्बर बैंको के साथ नगर के दुकानदारो के प्रतिष्ठानो पर थाना प्रभारी से लेकर सिपाही तक का नम्बर है जिससे कोई भी घटनाक्रम घटित होता है तों तत्काल सूचना पुलिस को अवगत कराएं

पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार रूपए चोरी का मामला सामने आया था पुलिस द्वारा बैंकों में हेल्प डेस्क का स्टीकर लगाया गया है जिसके माध्यम से बैंक द्वारा उन्हे सूचना दी गई सूचना मिलते ही वे अपनी टीम को तत्काल बैक के लिए रवाना किये और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेजेज़ की जांच की गई जिससे चोर की पहचान की गई।

खरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उठाईगिर का पहचान अमन अग्रवाल पुत्री शाला रोड खरसिया के रूप में हुई है। जिसके हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पहले तो वह आनाकानी करने लगा पुलिसीया पूछताछ करने पर उठाईगिरी करना कबुल किया । उठाईगिरी की रकम को वह अपने घर के बाथरूम में छिपाकर रखा था। जहां से पुलिस ने 50 हजार रूपए बरामद कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है

खरसिया पुलिस नगरवासी से आग्रह कर रहा हेल्प डेस्क का नम्बर जरुर अपने सेल और प्रतिष्ठा पर रखे विषमपरिस्थियों पर ढूंढा न पड़े
किसी प्रकार के घटना घटित हो तो तत्काल सूचित करें




