
टंकेश्वर राठौर @खरसिया।स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है । जिसके तहत प्रत्येक दिवस अलग अलग गतिविधिया की जा रही है । उसी तारतम्य में 17 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत भवन मदनपुर में शासकीय होम्योपैथी औषधालय खरसिया और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदनपुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मदनपुर सरपंच धनेश राठिया ,उपसरपंच अभय गबेल एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में हुआ। शिविर में डॉ मंजरी पटेल (होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी) के द्वारा मरीजों का इलाज कर निः शुल्क दवा का वितरण किया गया ।

सुरेश कुमार धृतलहरे ( RHO M) और इग्नेशिया मिंज (RHO F) के द्वारा हीमोग्लोबिन, बी पी और शुगर जांच किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सुरेश राठौर ( PTS), ग्राम मदनपुर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों का विशेष सहयोग रहा ।




