रक्षाबंधन पर विधायक उमेश पटेल ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

खरसिया। भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव ही नहीं, बल्कि यह स्नेह, बलिदान, प्रतिज्ञा और संरक्षण की भावना का पर्व है। पौराणिक और ऐतिहासिक काल से यह परंपरा समाज में प्रेम और विश्वास का प्रतीक रही है, जिसमें कच्चे धागों में बहनों का अटूट प्यार और भाइयों का रक्षा का संकल्प जुड़ा होता है।

विधायक पटेल ने कहा कि बदलते समय में हमें इस त्योहार के वास्तविक अर्थ को समझते हुए भाई-बहन के पवित्र स्नेह को जीवित रखना चाहिए। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुखमय जीवन की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।
अंत में उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा –
“भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाऐं।”
— आपका अपना, उमेश पटेल, विधायक खरसिया




