खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

शिक्षक संकट सुलझाने में खरसिया विधायक उमेश पटेल की सराहनीय भूमिका,ग्रामीणों के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता…

 ✍️ गिरीश राठिया @खरसिया। युक्ति युक्तिकरण को लेकर हुए स्थानांतरण से प्राथमिक शाला कोहारडीपा में शिक्षक की कमी को लेकर सुबह से चल रहे ग्रामीण आंदोलन का समाधान का अश्वासन आखिरकार खरसिया विधायक उमेश पटेल की सक्रिय पहल से हुआ।

सोमवार को कोहारडीपा के ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच विधायक उमेश पटेल न केवल मौके पर पहुंचे, बल्कि ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए उनके साथ मजबूती से खड़े रह प्रशासन को समाधान का राह निकाले सहयोग किए।

उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला कोहारडीपा में नियमानुसार यहां दो शिक्षकों की आवश्यकता है, परंतु हाल ही में युक्तियुक्तकरण के तहत एक शिक्षक का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया, जिससे विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुशासन त्योहार के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी,अनुविभागीय राजस्व खरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी,जिला कलेक्टर बार-बार अपनी मांग अधिकारियों के समक्ष रखी, परंतु जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने स्कूल में तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया।

जानकारी लगते ही खरसिया विधायक उमेश पटेल ने मौके पर पहुंचकर न केवल प्रशासन से त्रिपक्षीय वार्ता एसडीएम,तहसीलदार, बीईओ और ग्रामीण प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाधान भी सुनिश्चित कराया। और शुरू में प्रशासन ने असमर्थता जताई और कानूनी कार्यवाही जैसे बातें चला,लेकिन विधायक पटेल के हस्तक्षेप के चलते स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के मांग पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अंततः सहमति बन गई।

इस पूरी प्रक्रिया में विधायक उमेश पटेल ने संवेदनशीलता,दृढ़ता और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।उनकी पहल से ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित किया।

🔹 जनता की आवाज बनकर खड़े हुए विधायक उमेश पटेल ने साबित किया कि जब जनप्रतिनिधि संकल्पित हो,तो हर समस्या का समाधान संभव है।

https://youtu.be/vakEMCuRXgg?si=C9L9T4eosIOca_Fb

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!