छत्तीसगढ़

राजनांदगांव शहर में आवास के लिए पंजीयन शुरू …

राजनांदगांव । राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल आवास अंतर्गत राजनांदगांव शहर के कौरिनभाठा में कुल 792 आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 544 भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण कर हितग्राहियों को भवन आबंटित किया जा चुका है। शेष 248 भवनों का निर्माण किया कजा रहा है, जिसमें से वर्तमान में 112 एलआईजी (जी-3) प्रकोष्ठ भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। भवनों का मूल्य 11 लाख 20 हजार रूपए से 12 लाख 40 हजार रूपए है। कालोनी से मात्र1 किलोमीटर की दूरी पर नेशलन हाईवे, 800 मीटर की दूरी पर कमला कॉलेज, 1.5 किलोमीटर की दूरी पर भदौरिया चौक (अम्बेडकर चौक) स्थित है। साथ ही आवास स्थल के समीप सृष्टि कालोनी, रिद्धी-सिद्धी कालोनी, आफिसर्स क्लब स्थित है। शहर के प्राईम लोकेशन में आवास प्राप्त करने का सुनहरा अवसर के लिए बुकिंग प्रारंभ है।

प्रस्तावित 112 एलआईजी (जी-3) प्रकोष्ठ भवन निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए बनाया जा रहा है, जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रूपए या 6 लाख रूपए से कम होना चाहिए। प्रस्तावित 112 एलआईजी (जी-3) प्रकोष्ठ भवनों में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए अनुसूचित जाति हेतु -7 भवन, अनुसूचित जनजाति हेतु -5 भवन, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु -7 भवन, मण्डल कर्मचारी हेतु -1 भवन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेतु -1 भवन, सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों हेतु -2 भवन, शारीरिक विकलांगों हेतु -3 भवन, निराश्रित एवं विधवा महिलाओं हेतु -2 भवन, तृतीय लिंग समुदाय हेतु -2 भवन, पत्रकार हेतु – 2 भवन, शासकीय कर्मचारी रायपुर हेतु – 6 भवन, शासकीय कर्मचारी अन्य हेतु -3 भवन, सामान्य वर्ग हेतु -71 भवन आरक्षित किया गया है।

कुल 50 प्रतिशत भवनों का पंजीयन होने के उपरांत निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। एनआईटी, निविदा कार्य प्रगति पर है। प्ले-स्टोर से CGHB Beneficiary App डाउनलोड करके एप के माध्यम से स्वत: ही भवन का ऑनलाईन बुकिंग कराया जा सकता है, बुकिंग राशि मात्र 50 हजार रूपए है।

इसी प्रकार अटल विहार योजनांतर्गत केन्द्रीय विद्यालय के समीप मण्डल की पूर्व विकसित कालोनी में 32 नग ईडब्ल्यूएस (जी-3) प्रकोष्ठ भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। भवनों का मूल्य 6 लाख रूपए से 6 लाख 90 हजार रूपए है। पूर्व में विभिन्न प्रकार के 556 भवनों का निर्माण कर हितग्राहियों को आधिपत्य दिया जा चुका है, जिसमें से कुल 163 भवन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को दिया गया है।

लगभग 50 प्रतिशत भवनों का पंजीयन होने के उपरांत निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। एनआईटी व निविदा कार्य प्रगति पर है। प्ले-स्टोर से CGHB Beneficiary App डाउनलोड करके एप के माध्यम से स्वत: ही भवन का ऑनलाईन बुकिंग किया जा सकता है, बुकिंग राशि 25 हजार रूपए है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नया बस स्टैण्ड व्यवसायिक परिसर राजनांदगांव में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मण्डल के वेबसाईट www.cghb.gov.in पर भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। दूरभाष नंबर – 8109132680, 9669961057, 8319896556, 07744-402267, 07744-406717 पर संपर्क कर भवनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!