नक्सलियों ने महिला सरपंच प्रत्याशी के पति की कर दी हत्या

बीजापुर। जिले के गंगालूर के कड़ेनार ग्राम से पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती का अपहरण देर रात नक्सलियों के द्वारा कर लिया गया था। जिसकी रिहाई के लिए बलदेव ताती की पत्नी ने नक्सलियों से पति को छोडऩे की अपील की थी, लेकिन नक्सलियों ने पत्नी की गुहार नहीं सुनी और रात में ही बलदेव ताती की गला रेत कर हत्या कर ग्राम कयका के पास शव को फेंक दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती की पत्नी सुंदरी ताती सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही है, अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में बलदेव ताती गंगालूर के कड़ेनार ग्राम गया हुआ था। इस दौरान नक्सलियों ने बलदेव का अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गये। आरक्षक बलदेव की पत्नी ने नक्सलियों से पति को छोडऩे की अपील की थी, लेकिन नक्सलियों ने एक न सुनी और देर रात बलदेव की निर्ममता पूर्वक गला रेतकर हत्या के बाद ग्राम कयका के पास शव को सड़क में फेंक दिया है।
पुलिस-फोर्स के जवान घटना स्थल तक पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। ज्ञात हो कि नक्सली पंचायत चुनाव का जैसे की सभी चुनाव का बहिष्कार करते हैं, उसी तरह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। सरपंच पद के महिला प्रत्याशी के पति की नक्सलियों के द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान हत्या किए जाने से यह मामला गंभीर हो गया है।




