
थाना क्षेत्र में माण्ड नदी से बरामद हुआ अज्ञात शव,आत्महत्या या हत्या…जांच में जुटी पुलिस
खरसिया। माण्ड नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहता हुआ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के बायंग- टायग के पास सामने आई, जहां बहती माण्ड नदी में शव को देख स्थानीय लोग सन्न रह गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व सेन्द्रीपाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की खबरें हवा में तैर रही थीं, लेकिन अब जब शव बरामद हुआ है, तो मामला उलझता नजर आ रहा है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है,
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सच्चाई सामने आ सकेगी। वहीं, पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में भी जुटी है।
स्थानीय ग्रामीणों में घटना को लेकर डर और संशय का माहौल है। कुछ लोगों का मानना है कि यह महज आत्महत्या नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है।

अब देखना होगा कि जांच की दिशा किस ओर मुड़ती है — यह मौत एक हादसा है या कोई रची गई कहानी?




