अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रासेयो स्वयंसेवकों ने किया योग एवं प्राणायाम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रासेयो स्वयंसेवकों ने किया योग एवं प्राणायाम
भोजराम पटेल@ रायगढ़-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रायगढ़ जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा अपने जिला संगठक डॉ. सुशील कुमार एक्का एवं कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग एवम प्राणायाम कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शासकीय पालूराम धनानिया कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ में 21 जून रविवार को प्रातः07:00 से रायगढ़ जिला के अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक एकत्रित होकर योग प्राणायाम के साथ व्यायाम करते हुए – करो योग रहो निरोग ; का संदेश दिया।
पी.डी.कॉमर्स कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य एवं एन एस एस के जिला संगठक डॉ.सुशील कुमार एक्का के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारियों में बटमुल कालेज से डॉ. गजेंद्र चक्रधारी, कॉमर्स कॉलेज से टी. एस. पैंकरा, प्राध्यापक आर.के.लहरे, तारापुर हायर सेकेंडरी से भोजराम पटेल, बड़े भंडार हायर सेकेंडरी से श्रीमती पुष्पांजलि दासे , स्वयंसेवक सूरज पासवान, कैलाश दास महंत ,भीम देवांगन ,कमलेश रात्रे, मुकेश सहिस, के.जी.कॉलेज रायगढ़ के वरिष्ठ स्वयंसेवक तेजराम सारथी, नीरज कुमार सहिस, यशवंत बैरागी, जय प्रकाश पटेल, करण सारथी सहित कई स्वयंसेवको ने योग एवं व्यायाम में भाग लिया । इस अवसर पर योग की महत्ता एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तथा इसकी आवश्यकता पर डॉ. गजेंद्र चक्रधारी तथा जिला संगठक डॉ.एस.के.एक्का द्वारा स्वयंसेवकों को संदेश दिया गया । योग कराने में तारापुर के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं बड़े भंडार से श्रीमती पुष्पांजलि दासे ने विशेष भूमिका निभाई । डॉ. एस.के.एक्का ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए निकट भविष्य में रायगढ़ को अलग विश्वविद्यालय की सौगात मिलने संबंधी सूचना देते हुए अधिक उत्साह से सामाजिक कार्य करने का आह्वान किया।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, मेड इन चाइना बहिष्कार का संकल्प :-
योग के समापन पश्चात भारत चीन सीमा पर संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई एवं मेड इन चाइना सामग्रियों का बहिष्कार करने का उपस्थित समस्त स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा संकल्प लिया गया।