
आरोपी से टायर ट्यूब में रखा हुआ 100 लिटर महुआ शराब बरामद….
रायगढ़ । दिनांक 11.12.2020 के शाम थाना चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम नटवरपुर आम रोड़ में सुरेन्द्र राउत पिता कन्दर्पो राउत उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम जामझरिया थाना वोलिन्गा जिला सुन्दरगढ (उड़ीसा) को मोटर सायकल क्रमांक CG 13 AJ 2149 HF DELUXE में बोरी के भीतर टायर ट्यूब में महुआ शराब लेकर आते हुये पकड़े । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नटवरपुर से सपनई तरफ मोटर सायकल में महुआ शराब ला रहा है । आरोपी के पास से टायर ट्यूब में रखा हुआ करीब 100 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी से शराब व अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती की गई । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आब.एक्ट की कार्यवाही की गई है ।



